1 योगी आदित्यनाथ:- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने वक्फ बोर्ड प्पर कहा जब महाकुंभ की तयारी चल रही थी उस समय वक्फ ने दावा किया था कुंभ की जमीन पर वक्फ का अधिकार है, इसके साथ उन्होंने कहा ये माफिया बोर्ड बन गया था। इसके साथ ही योगी जी ने ये भी कहा प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने इस माफिया पर लगाम लगाई है।
2 राहुल गांधी:- कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी इस बिल का कड़ा विरोध करते हुए दिखे, उन्होंने BJP और RSS पर काफ़ी कुछ अपने सोशल मीडिया पर बोला। राहुल गांधी ने x पर ट्वीट करके कहा कि यह बिल मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनके पर्सनल लॉ और संपत्ति के हक को हड़पने की उद्देश्य से बनाया गया एक हथियार है। इसके अलावा राहुल गांधी ने इस बिल को संविधान पर हमला बताया।