अब मिलेगी सस्ती दवाइयां / Ab milegi sasti dawai, jan aushadhi

 भारत में ऐसे काफी लोग हैं जो की महंगी दवाई लेने की वजह से परेशान है और उसकी कारण वर्ष यह लोग महंगी दवाई लेकर हर साल लाखों रुपए अपने गवा देते हैं और इसी वजह से उनको घर चलाने में भी काफी दिक्कत होती है इसकी वजह से भारत सरकार एक ऐसा फैसला लेने जा रही जो कि गरीबों के हित में रहेगा और गरीबों को इससे बहुत बड़ा फायदा होने वाला जिससे उनको बहुत सस्ते में दवाई मिल करेगी तो आईए जानते हैं इस पूरी योजना के बारे में की कैसे आप लाभ उठा सकते हैं तो लिए इस आर्टिकल में जानते हैं और अंत तक बने रहिए 



अब मिलेगी सस्ती दवाइयां / Ab milegi sasti dawai, jan aushadhi




क्या है योजना? 


ऐसी योजना का नाम है जन औषधि केंद्र और जन औषधि केंद्र के तहत हर को उसे इंसान को जिसको सस्ती दवाई चाहिए वह इस दुकान पर जाकर सस्ती दवाई ले सकता है बताते चलेगी यह दुकान एक ऐसी दुकान रहेगी जो की सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त रहेगी और यहां पर आपको सस्ती दवाई मिल करेगी 


कैसे मिलेगी सस्ती दवाई?


दिल्ली की आजकल आपको पता है कि भारत में अगर कोई महंगी दवाई लेता है तो उसके पीछे कई तरह की मार्केटिंग होती है और काफी बड़ी-बड़ी कंपनी होती है जो की अपनी दवाइयां को प्रमोट करने के लिए बड़े-बड़े कंपनी में और बड़े-बड़े ब्रांड मार्केट से मार्केटिंग करवाती है जिसमें बहुत ज्यादा शुल्क आता है और इसकी वजह से काफी लोगों को वह दवाई महंगी मिलते हैं और आखिर यहां सस्ती दवाई इसलिए मिलती है कि भारत सरकार मान्यता प्राप्त दवाई होती है वह यहां पर बिना किसी मार्केटिंग और बिना किसी मीडिया को करके आपको यहां मिल जाते हैं तो इसी वजह से यहां पर आपको सस्ती दवाई मिलती है 


आखिर कैसे ढूंढे जन औषधि केंद्र 


भारत सरकार ने लाखों और हजारों ऐसे जन्मशती केंद्र बना दिए हैं जिसमें लोग जाकर दवाई ले सकते लेकिन आखिर सवाल आता है कि यह जन औषधि केंद्र हम कैसे ढूंढ सकते हैं तो इसका भी एक बहुत सरल उपाय है भारत सरकार की तरफ से जन औषधि केंद्र को ढूंढने के लिए जन औषधि केंद्र नामक एक एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है जो कि आपको प्ले स्टोर में बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा आप यहां पर जाकर अपने जगह का पिन कोड डाल सकते हैं जहां पर रहते हैं और आपके पिन कोड के हिसाब से जहां जन औषधि केंद्र रहेगी और आसपास के सभी केंद्र आपके फोन पर आ जाएंगे फिर आप जाकर वहां पर दवाई ले सकते हैं 


रोजगार कैसे बढ़ा सकता है जन औषधि केंद्र 


जैसे आम आदमी वहां से दवाई खरीद सकता है ठीक उसी तरह अगर कोई आदमी है जो की इच्छुक है दवाई बेचने के लिए तो फिर वह अपने आप को रजिस्टर कर सकता है जन औषधि केंद्र के लिए और वहां पर फिर उसकी दुकान भी खोल दी जाएगी जहां पर वह सस्ती दवाइयां लोगों तक भेज सकते हैं और सदा मुनाफा जो रहेगा वह सीधा उसे आदमी को मिलेगा तो इस हिसाब से इस योजना के तहत लोगों को रोजगार भी मिल सकता है और भारत के बाहर की दवाइयां की जगह देसी दवाइयां जो रहेगी वह और भी ज्यादा फायदेमंद रह सकते हैं और रोजगार भी दे सकते हैं 


लोगों को कैसा लगा जान औषधि केंद्र 


आजकल हजारों लाखों की जन औषधि केंद्र खिल गए हैं जिसमें करोड़ों लोगों ने आज तक जन औषधि केंद्र से दवाई ली है और अब तक भी ले रहे हैं उसका रीजन यही है कि लोगों को दवाई फायदे कर रही है और इसी वजह से लोग जन औषधि केंद्र को अपना प्रमुख दवाई लेने के लिए सोर्स बना रखे हैं और यह दवाई काफी फायदेमंद होती है और काफी लोगों को फायदा भी हुआ है 


तो यह आर्टिकल पर हमने जन औषधि केंद्र में हर एक बात को बताया कि कैसे आप दवाई ले सकते हैं कहां से दवाई ले सकते हैं और इससे रोजगार कैसे मिल सकते हैं अगर आपको इससे जुड़े कुछ भी प्रश्न है तो फिर आप कमेंट सेक्शन पूछ सकते हैं आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद।


https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.pmbjp

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.